2 Apr 2018 · 1 min read
जीवन की ये डगर
थोड़ा मुश्किल हे ये सफ़र
वक़्त जाया ना कर
यूँ सोचकर।
न अतीत का हो डर
न भविष्य की हो फिकर
अरे मनुष्य तू जिए जा
वर्तमान में होके निडर।
आज से,अभी से
तू जीना तो शुरू कर
तेरे सारे काम बनेंगे
तू खुद पे विश्वास तो कर।
जो लाया हे तुझे
जीवन की इस राह पर
हारने नहीं देगा तुझे
तेरा वो परमेश्वर।
हे अगर कांटे
तेरे पथ पर
फूल बनेंगे सारे
कृपा जब होगी तुझ पर।
हिम्मत से आगे बढ़
अँधेरे को चीर कर
सफल होगा एक दिन तू
अपनी मेहनत के दम पर।
Language: Hindi
Tag: कविता