आपकी पहचान आपके व्यवहार से ही होती है।आपकी सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपका व्यवहार मधुर है या नहीं।इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये हे कि आप अपने अधीनस्थ लोगो के साथ कैसे पेश आते है।
आप डॉक्टर ,इंजीनियर,कलेक्टर या उद्योगपति या चाहे जिस भी पद पर हो।परंतु अगर आप लोगो के दिलो में जगह बनाना चाहते हो तो आपको सभी से प्रेमपूर्वक व्यवहार करना आना चाहिए।
मधुर व्यवहार एक कला हे ,इसे आसानी से सीखा जा सकता है और थोड़ी प्रैक्टिस के बाद आदत में शुमार हो जायेगा।बस आपको इतना ध्यान देना हे कि आप अपने से बड़े लोगो से या अपने बॉस से कैसे पेश आते हे वही व्यवहार आपको अपने से छोटे लोगो से या अपने अधीनस्थ से भी करना चाहिए।
मधुर व्यवहार का प्रारम्भ अपने घर से ही शुरू करे,अपनी पत्नी/पति और बच्चों से अच्छा व्यवहार करना शुरू कीजिये।इससे आपका दांपत्य जीवन भी सुखी रहेगा और आपके दिन की शुरुवात भी सही होगी।