24 Apr 2018 · 1 min read
ना मुझसे कल की बात करो
आज का काम आज करो
क्यों कल पर टाले उसको
जिसको कर सकते आज ही
बीता समय नहीं लौटेगा
मत इसको तुम बर्बाद करो
आज का काम आज करो
अगर सुधार लिया आज को
भविष्य तो खुशहाल होगा ही
समय बड़ा बलवान हे भैया
मत इसको तुम नाराज करो।
आज का काम आज करो।।
बड़े बड़े ज्ञानी विद्वान
हमें आज का पाठ पढ़ाते
फिर क्यों छोड़े कल पर हम
अभी इसी पल आगाज करो।
आज का काम आज करो।।
हार जीत की बात नहीं
दृढ़ निश्चय से कर्म करो
परिणाम तुम्हारे हक़ में होगा
पूरी सिद्दत के साथ करो
आज का काम आज करो।
Language: Hindi
Tag: कविता