देश सेवा

14 Aug 2018 · 1 min read

आप भी देश सेवा कर सकते हे
_________________________
हम जिस देश में रहते है वहाँ की तरक्की और समृद्धि हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।देश सेवा करने का जज़्बा हम सभी के अंदर होता है।हम सब सोचते है कि देश सेवा का कोई बड़ा अवसर मिलेगा तो देश की सेवा करेंगे।
परन्तु हम जिस जगह काम करते है वही पर रहकर देश सेवा कर सकते है,बस हमें अपना हर काम देशहित में करने का संकल्प लेना होगा।हम चाहे डॉक्टर हो,इंजीनियर हो,शिक्षक हो,किसान हो या चाहे कोई भी कार्य करते हो |परन्तु हमें देशहित को सोचकर ही कार्य करना चाहिए।
यदि आप शिक्षक है तो छात्रो को ऐसे पढ़ाइये कि आपके छात्र देश की तस्वीर ही बदल दे।उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना भर दीजिये।
अगर आप डॉक्टर है तो लोगो की चिकित्सा ऐसे करिये जैसे ये लोग स्वस्थ रहेंगे तो मेरा देश भी स्वस्थ रहेगा।
अगर आप किसान है तो आप अन्नदाता है।और पूरे देश का पेट भरने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिली हुई है।
हर व्यक्ति को अपना हर काम देश सेवा समझकर ही करना चाहिए।
हमेशा सोचिये -“मुझे मेरे देश को आगे बढ़ाना है और मै अपने देश के विकास में अपना शतप्रतिशत योगदान दूँगा।”

Language: Hindi
Tag: लेख
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *